गोरखपुर, झंगहा थाना द्वारा अभियान आपरेशन तमंचा के तहत उ0नि0 सुरज सिंह के नेतृत्व मे एक सशक्त टीम गठित की गयी । उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 07.09.2021 दुबियारी पुल के पास से समय 02.45 बजे अभियुक्त विनायक चौधरी उर्फ बन्टी पुत्र राजकुमार चौधरी निवासी रामपुरडाडी टोला बिनटोलिया थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारसूत 315 बोर व एक अदद स्कूटी न0 UP53 BR 1530 बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0 320/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
Related Articles
रवायती अंदाज में निकला इमामबाड़ा इस्टेट का शाही जुलूस
गोरखपुर। इमामबाड़ा इस्टेट का रवायती शाही जुलूस मंगलवार को शानदार तरीके से निकला। सुबह से सड़कों पर लोग थे। सभी की इच्छा थी कि मियां साहब को एक नज़र देख लूं। हालांकि मियां साहब अस्वस्थ होने की वजह से जुलूस में शामिल नहीं हुए। जुलूस की अगुवाई मियां साहब के पुत्र सैयद अयान अली शाह […]
अल्लाह की हम्द में बीता 28वां रोज़ा, ईद का बाजार शबाब पर
चांद का दीदार होने पर 2 या 3 मई को ईद गोरखपुर। शनिवार को 28वां रोज़ा अल्लाह की हम्दो सना में बीता। शबे कद्र की अंतिम ताक रात में बंदों ने जमकर इबादत व तिलावत की। मस्जिदों में एतिकाफ का सिलसिला जारी है। रविवार 1 मई को 29वां रोज़ा पूरा करके ईद का चांद देखा […]
किताबों के जरिए घरों में पहुंचा रहे पैग़ंबरे इस्लाम की तालीम व मोहब्बत का पैग़ाम
गोरखपुर। आगामी रविवार को पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिवस (यौमे पैदाइश) है। इस मौके पर तंजीम कारवाने अहले सुन्नत ने पैग़ंबरे इस्लाम के मोहब्बत व अमन शांति के पैग़ाम को जन-जन तक पहुंचाने की मुहीम शुरू की है। जिसके तहत पैग़ंबरे इस्लाम की मुबारक जिंदगी पर आधारित किताब ‘सीरते मुस्तफा’ बांटी […]