गोरखपुर

अधिवक्ताओं के हक़ हुक़ूक पर मंथन, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की उठी मांग

अखिल भारतीय अल्पसंख्यक अधिवक्ता एसोसिएशन का सम्मेलन व शपथ ग्रहण समारोह

गोरखपुर। रविवार को एसएस पैलेस चौरहिया गोला में अखिल भारतीय अल्पसंख्यक अधिवक्ता एसोसिएशन का सम्मेलन व गोरखपुर-बस्ती मंडल के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण हुआ। अल्पसंख्यक अधिवक्ताओं के हक़ हुक़ूक पर मंथन किया गया। एसोसिएशन की योजनाओं पर रोशनी डाली गई। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग भी उठी।

अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट हाजी निज़ाम ख़ान कहा कि अल्पसंख्यक अधिवक्ताओं के हक़ हुक़ूक की हिफ़ाजत व सम्मान के लिए एसोसिएशन का गठन किया गया है। पूरे देश में एसोसिएशन काम कर रहा है। अल्पसंख्यक अधिवक्ताओं के लिए एसोसिएशन कई योजनाएं भी चला रहा है साथ ही अल्पसंख्यक अधिवक्ताओं के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ़ आवाज़ भी बुलंद कर रहा है। एसोसिएशन के जरिए शासन-प्रशासन तक हम अपनी बात पहुंचायेंगे। अल्पसंख्यक समुदाय के मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन सहित पिछड़े, दलित वर्ग के अधिवक्ताओं के हित के लिए भी संघर्ष किया जायेगा। हमें अपनी समस्याओं का हल खुद से तलाश कर एकजुट होना होगा।

संचालन करते हुए एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव एडवोकेट शोएब ख़ान सिमनानी ने कहा कि अल्पसंख्यक अधिवक्ताओं के समक्ष तमाम तरह की दुश्वारियों व परेशानियों का संकट है। जिसका समाधान हमें स्वयं तलाशना है। हमें अल्पसंख्यक अधिवक्ताओं के साथ महिला, पिछड़े एवं दलित वर्ग के अधिवक्ताओं के हितों की भी रक्षा करनी है। तमाम अधिवक्ताओं से गुजारिश है कि वह एसोसिएशन से जुड़कर समाज के दबे कुचलों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका अदा करें।

एडवोकेट शोएब अंसारी, एडवोकेट अरशद जमाल, एडवोकेट मसूदुल हसन ने कहा की अधिवक्ताओं के साथ आये दिन उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं। अधिवक्ता वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहा है। मजलूमों को न्याय दिलाने वाला अधिवक्ता आज खुद पीड़ित है इसलिए सम्मेलन के जरिए हम सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं।

सम्मेलन में वरिष्ठ एडवोकेट अभिमन्यु पांडे, एडवोकेट सुशील चंद साहनी, एडवोकेट नीरज शाही ने भी अपने विचार रखे और अल्पसंख्यक अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

सम्मेलन में इम्तियाज खान उर्फ सुल्तान खान, एडवोकेट मो. कमरुद्दीन, एडवोकेट रेहान रज़ा खान, एडवोकेट शोएब अंसारी एडवोकेट जलालुद्दीन खान, एडवोकेट सज्जाद खान, एडवोकेट शमसुल हसन, एडवोकेट अख्तर हसन, एडवोकेट फ़ैजान आलम, एडवोकेट तौहीद अहमद, एडवोकेट सैयद फ़रहान अहमद, एडवोकेट अहमद जमील, एडवोकेट मो. कैश अंसारी, एडवोकेट मोईनुद्दीन, मो. फैजुद्दीन, सौरभ श्रीवास्तव, दीनदयाल त्रिपाठी, मोहसिन सिद्दीक़ी, एडवोकेट राजकुमार, एडवोकेट अनीस, सैयद इरशाद अहमद सहित तमाम अधिवक्ताओं ने शिरकत की।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *