गोरखपुर। माह-ए-रमज़ान को लेकर उलेमा-ए-अहले सुन्नत ने रमज़ान हेल्प लाइन नम्बर जारी किया है। मुसलमानों की सहूलियत के लिए रमज़ान हेल्प लाइन नम्बर जारी किया गया है। हेल्प लाइन नम्बर पर नमाज़, रोजा, सदका, जकात, फित्रा सहित तमाम दीनी सवालों का जवाब बस एक कॉल पर मिलेगा। उलेमा दीनी सवालों का जवाब क़ुरआन-ए-मुकद्दस व हदीस शरीफ की रोशनी में देंगे।
मुफ्ती अख्तर हुसैन मन्नानी (मुफ्ती-ए-शहर) ने हेल्प लाइन नम्बर के बारे में बताया कि माह-ए-रमज़ान में बहुत से ऐसे मौके आते हैं जब मुसलमान किसी दीनी समस्या में फंस जाते हैं तो उलेमा के पास जाना पड़ता है। जिसमें वक्त व मेहनत लगती है। रमज़ान में मुसलमान रोजा रख कर इबादत में मसरूफ रहते हैं इसलिए मुसलमानों का वक्त और मेहनत बचाने के लिए उलेमा-ए-अहले सुन्नत ने मिलकर रमज़ान हेल्प लाइन व्यवस्था शुरु की है। कोविड 19 के मद्देनज़र बस एक कॉल पर घर बैठे शरई सवाल का हल उलेमा के जरिए आसानी से मिल सकेगा।
रमज़ान हेल्प लाइन नम्बर
- मुफ्ती खुर्शीद अहमद मिस्बाही (काजी-ए-गोरखपुर) – 9935892392
- मुफ्ती अख्तर हुसैन मन्नानी (मुफ्ती-ए-गोरखपुर) – 9956971232
- मुफ्ती मो. अज़हर शम्सी (नायब काजी गोरखपुर) – 8604887862 / 9598348521
- मुफ्ती खुश मोहम्मद मिस्बाही – 7266889926
- मौलाना जहांगीर अहमद अज़ीज़ी – 8896678117
- मौलाना मोहम्मद अहमद निज़ामी – 8563077292
- मौलाना मो. असलम रज़वी – 9956049501
- मौलाना अब्दुल खालिक निज़ामी – 8858537211
- कारी मो. अफ़ज़ल बरकाती – 9616089661
- हाफ़िज़ रहमत अली निज़ामी – 7754959739
- कारी मो. अनस रज़वी – 9555591541