गोरखपुर दिल्ली

राबिया सैफी दुष्कर्म-हत्या कांड के विरोध में कैंडल मार्च व प्रदर्शन

गोरखपुर। दिल्ली में हुए राबिया सैफी दुष्कर्म-हत्या कांड के ख़िलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा व नाराज़गी है। रविवार शाम को बड़गो गेहुंआ सागर, चिलमापुर, रानी बाग, सेंदली बेंदली के नौज़वानों ने दोषियों के ख़िलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

नौज़वानों ने बड़गो, गेहुंआ सागर, चिलमापुर होते हुए बाइक जुलूस निकाला। आजाद चौक स्थित अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्र शेखर आजाद के शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर कैंडल जलाकर राबिया सैफी को श्रद्धांजलि दी। नौज़वानों के हाथों में बैनर व पोस्टर था। जिस पर राबिया के हत्यारों को फांसी दो और महिला सुरक्षा के नारे लिखे हुए थे। नौज़वानों ने जोरदार नारेबाजी भी की।

बताते चलें कि गत सप्ताह दिल्ली में सेवारत राबिया सैफी की दुष्कर्म के बाद जघन्य हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर देशभर में गुस्से का माहौल पैदा हो गया है।

नौज़वानों ने मांग किया कि महिलाओं के प्रति अपराध रोकने के लिए और कड़ा कानून बनाया जाए। राबिया दुष्कर्म-हत्या कांड के दोषियों को शीघ्र फांसी दी जाए। शांतिपूर्ण प्रदर्शन व कैंडल मार्च में शोएब अहमद, अमन खान, आरिफ खान, शहबाज अली, सैफ अली, अरमान, खालिद, तबरेज, साहिल, आसिफ अली, आसिफ खान, शमशुल होदा, कमरुल हुदा, हबीब अली, अमजद परवेज, करीम, शहीद अहमद तमाम नौज़वान शामिल हुए। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *