पाठकों के पत्र

प्रतिवर्ष बाढ़ की समस्या और हम

ग्रामीण क्षेत्र का सबसे कठिन दौर बाढ से बिना नुकसान के निजात पाना है समय कठिन है चारो तरफ पानी ही पानी है ,धान अरहर तील बजरा चरी के फसल मे बाढ से नुकसान या नष्ट हो गये है
गोरखपुर के बासगाँव विधानसभा के लगभग सभी तटीय गांव चपेट मे है सबसे ज्यादा आमी ताल के समीप स्थित गाव कई गाव मे पानी घर मे घुस गया है पशुओ के चारा खत्म है फसले बाढ से नष्ट है एक करोना का कहर से उभर रहे लोग के उम्मीद पर अब बाढ का पानी फेरने मे कोई कसर नही छोडने वाला
निवेदन है विभागीय कार्रवाई जांच पड़ताल करे

विधायक संसद जनता किसान के साथ खडे हो हमारे युवा सम्राट उभरते नेता लोग जमीनी हकीकत पर खरे उतरे पोस्टर पर बडे बडे नेताओ के साथ फोटो दिखाने से नही होता कुछ कर के दिखाए
बाढ से पीड़ित परिवार के साथ संवेदना है और आग्रह है अपने परिवार कि देखभाल खास कर बच्चो और पशुओ पर विशेष ध्यान रखने कि जरूरत है उचित समय पर घर से बाहर ठहरने कि व्यवस्थित कि तैयारी कर ले जिनके घर खाली हो वह कुछ दिनो के इस आपदा से प्रभावित परिवार को शरण दे यह विशेष आग्रह है इन्सान के कर्म से बडा को कोई पूजन और पुण्य नही है
और नेतागण लोगो से अनुरोध है फोटो सेल्फी खत्म हो गया हो तो मदद करे सरकार से या अपने फंड से मानवता का मिशाल पेस करे … स्थित नाजुक है मिलकर सामना करे …धन्यवाद

शुभचिंतक :दया शंकर

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *