रविवार को मैच के अंत में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान को गले लगा कर बधाई दी । पाकिस्तान ने विश्व कप में हिंदुस्तान को हराया था और इस मैच में रिज़वान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ७९ रन बनाए। जब रिज़वान पारंपरिक तरीके से हिंदुस्तानी खिलाड़ियों से मिल रहे थे,उस समय भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रिज़वान को गले से लगा लिया। विराट कोहली का यह कदम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भावना का प्रदर्शन है। एक खिलाड़ी को हमेशा ऐसा ही काम करना चाहिए । खेल को हमेशा राजनीति से दूर रखना चाहिए और खेल को भाईचारे और मानवता को बढ़ावा देने का साधन बनाना चाहिए। खेलों में तो जीत और हार होती रहती है मगर अच्छे संस्कार दिखाना जरूरी है । मैच भले ही पाकिस्तान ने जीता हो लेकिन दिल विराट कोहली ने जीता है,हम उन्हें इस अनुकरणीय कार्य के लिए बधाई देते हैं।
साजिद महमूद शेख मीरा रोड।