गोरखपुर

पीएचसी कौडी़राम की टीम ने बाढ़ से प्रभावित बसावनपुर व भरवलिया मे किया दवा वितरण

कौडी़राम,गोरखपुर।
रिंग बांध कटने से प्रभावित बसावनपुर , भरवलिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर संतोष वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों गांवों में एनडीआरएफ की सहायता से डोर टू डोर व बंधों पर शरण लिए लोगों के बीच आवश्यक दवाओं का वितरण किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक दवाएं जिनमें जिंक , ओ0आर0एस0 , क्लोरीन , मेट्रोनॉइडजोल , बी0पी0 , शुगर एवं अन्य स्वास्थ्यरक्षक दवाओं का वितरण किया।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कौड़ीराम के दिशानिर्देश मे स्वास्थ्य विभाग की टीम बसावनपुर बंधे पर मुस्तैदी से कार्य कर रही है । टीम में डॉ0 मनोज सिंह , ऑनरेरी डॉ0 विनय श्रीवास्तव ,हितेश कुमार, ए0एन0एम0 विद्यावती देवी एवं आशा कार्यकर्ती व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *