गोरखपुर। शहर में अब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों की पुलिस हिफाजत कर रही हैं। इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने नई पहल शुरू की है, जिसे गुड मॉर्निंग गोरखपुर नाम दिया गया है। कई बार सुबह टहलने के समय लुटेरों, स्नेचरों द्वारा घटना को अंजाम दे दिया जाता है। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अब गोरखपुर पुलिस ने गुड मॉर्निंग वॉक के इस अभियान की शुरुआत गुरुवार को कर दी। आज सुबह मॉर्निंग वॉक के समय गुड “मॉर्निंग अभियान “के तहत नौकायान चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विजय कुमार यादव, उप निरीक्षक राहुल दुबे,आरक्षी नीरज कुमार व जनपदीय एन्टी रोमियो की टीम द्वारा सयुंक्त रूप से तेज चल रहे वाहन की चेकिंग की गई व सबुह टहलने आये संभ्रांत व्यक्तियों से बात कर के उनको सुरक्षित रखने का आश्वसन दिया गया तथा उचित सुझाव भी मांगे गए।
ऐसे समय पर सादी वर्दी में पुलिस संदिग्धों पर नजर रखेगी ताकि घटना न होने पाए। तारामंडल सर्किट हाउस रोड पर टहलने वाले लोगों सुरक्षा देकर प्रदान करने का विश्वास भी दिलाया।