गोरखपुर

गोला: 02 शातिर लूटेरे, लूटे गए मंगलसूत्र व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित 24 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार

प्रेस विज्ञप्ति थाना गोला जनपद गोरखपुर दिनांक 18.01.2021

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल नेतृत्व में प्र0नि0 संतोष कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 रंजीत तिवारी व का0 नुरूद्दीन खां का0 प्रशान्त यादव,का0 विरेन्द्र चौधरी थाना गोला जनपद गोरखपुर द्वारा थाना गोला जनपद गोरखपुर पर दिनांक 17/01/2021 को ग्राम अतरौरा थाना गोला जनपद गोरखपुर के रहने वाले हरीलाल पुत्र बंशी निवासी अतरौरा थाना गोला जनपद गोरखपुर के द्वारा अपनी पत्नी का मंगलसुत्र छीन कर दो मोटर साईकिल सवार अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा भाग जाने के सम्बंध में थाना गोला जनपद गोरखपुर पर मु0अ0सं0 18/2021 धारा 392 भादवि बनाम मोटर साईकिल सवार दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया जिसमे घटना के 24 घन्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल दो व्यक्ति सैयद उर्फ भुवर पुत्र उन्नू अन्सारी व फुलमोहम्द पुत्र इद्रीश निवासी चकमहेशपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर को आज दिनांक 18/01/2021 को सुबह 6.45 बजे ग्राम गाजेगढहा चौराहा थाना गोला जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्तगणो के पास के छिना हुआ मंगलसुत्र बरामद किया गया व घटना में प्रयुक्त की गयी मो0सा0 बरामद की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त:
1-सैयद उर्फ भुवर पुत्र उन्नू अन्सारी निवासी चकमहेशपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर
2-फुलमोहम्द पुत्र इद्रीश निवासी चकमहेशपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर

गिरफ्तारी का स्थान व समय
ग्राम गाजेगढहा चौराहा थाना गोला जनपद गोरखपुर समय 6.45 बजे दिनांक 18/01/2021

अभियुक्त सैयद उर्फ भूअर का अपराधिक इतिहासः
1-मु0अ0सं0 896/20 धारा 3/25आर्म्स एक्ट थाना गोला जनपद गोरखपुर ।
2-मु0अ0स0 886/20 धारा 323/504/506भादवि थाना गोला जनपद गोरखपुर ।
3-मु0अ0सं0 143/20 धारा 147,323,504,506,427,336,452 भादवि थाना गोला जनपद गोरखपुर ।
4-मु0अ0सं0 136/19 धारा 507,504 भादवि थाना गोला जनपद गोरखपुर ।
5.मु0अ0सं0 224/19 धारा 147,323,भादवि थाना गोला जनपद गोरखपुर ।
6-मु0अ0सं0 93/19 धारा 452,354,323,436 भादवि थाना गोला जनपद गोरखपुर

बरामदगी:
1-एक अदद मंगलसुत्र व घटना में प्रयुक्त मो0सा0

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण:
1-प्र0नि0 संतोष कुमार सिंह थाना गोला जनपद गोरखपुर ।
2-उ0नि0 रंजीत तिवारी थाना गोला जनपद गोरखपुर ।
3-का0नुरूद्दीन खां , का0 प्रशान्त यादव,का0 विरेन्द्र चौधरी व का0 संदीप यादव थाना गोला जनपद गोरखपुर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *