वैक पीपुल कॉउंसिल ने देश की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित
गोरखपुर
देश के उत्कृष्ट एवं विभिन्न कार्य क्षेत्र में देश का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को वैक पीपुल कॉउंसिल द्वारा गांधी सेवा रत्न अवार्ड से संम्मानित किया गया।
झीलों की नगरी भोपाल के आर के रेजेन्सी होटल में आयोजित सम्मान समरोह में मुख्य अतिथि ख्यातिलब्ध फ़िल्म अभिनेता डॉ. राजपाल यादव,एवं विशिष्ट अतिथि धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि ऑनरेरी प्रोफेसर डॉ. सौरभ पाण्डेय ,दैनिक नई दुनिया के संपादक संजय मिश्रा, सेलिब्रिटी अतिथि मिसेज इंडिया डॉ. पूजा निगम,वैक पीपुल काउंसिल के संस्थापक डॉ विजय डी बजाज ने अंतरराष्ट्रीय लेखक- पत्रकार एवं धरा गवर्नर डॉ. शम्भू पवार, योगाचार्य डॉ. सुशीला बिस्वास, डॉ. एहसान अहमद, राजा भाऊ सेठ,एवम गीता पाण्डेय सहित उत्कृष्ट प्रतिभाओ की गांधी सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया ।