लखनऊ: हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 18जनवरी//
पुलिस ने शूटर का इलाज करने वाले डॉक्टर एके सिंह को हिरासत में ले लिया है|
सुलतानपुर जिले में घायल शूटर का इलाज किया था डा एके सिंह ने
पुलिस की पूछताछ में एके सिंह खोल सकता है कई राज
किसके इशारे पर शूटर का डा एके सिंह ने किया था इलाज
अजीत को गोलियों से भूनते वक्त एक शूटर को भी अजीत की तरफ से लगी थी गोली
लखनऊ पुलिस की एक टीम डॉ एके सिंह से पूछताछ में जुटी ।