गोला(गोरखपुर): हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 6जनवरी// गोला थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रानीपुर में तैनात सहायक अध्यापक के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी ने 419, 420, 467, 468, 471 आइपीसी में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश से मैंने प्राथमिक विद्यालय रानीपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात व क्षेत्र के सिधारी गांव निवासी रवींद्र गुप्ता पुत्र बंशीलाल कूटरचित अंक पत्रों की जांच की थी। जिसमें उसका टेट का अंकपत्र फर्जी पाया गया। जिसकी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया था। उनके आदेश पर उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।