गोरखपुर

क़ुरआन-ए-पाक की शान में गुस्ताख़ी बर्दाश्त नहीं : मौलाना अनवर

गोरखपुर। पटखोली सहजनवां बाजार में हज़रत इब्राहिम शाह कादरी अलैहिर्रहमां का उर्स-ए-पाक मनाया गया। महफिल हुई। फिरदौस जामा मस्जिद जमुनहिया बाग के इमाम मौलाना अनवर अहमद तनवीरी ने कहा कि क़ुरआन-ए-पाक की शान में गुस्ताख़ी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क़ुरआन-ए-पाक अल्लाह की किताब है। इसमें कोई तब्दीली नहीं हो सकती। महफिल का आगाज़ कुरआन-ए-पाक की तिलावत से हाफिज आफताब ने किया। नात-ए-पाक शहज़ाद अहमद, अब्दुल ग़नी, अनवार, अशरफ ने पेश की। संचालन सरफराज ने किया।सरपरस्ती हाफिज सेराज ने की। अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो शांति की दुआ मांगी गई।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *