गोरखपुर

गोरखपुर: अलहदादपुर में औरतों की महफिल 27 को

गोरखपुर। शबे बराअत के मुबारक मौके पर मदरसा क़ादरिया तजवीदुल कुरआन निस्वां इमामबाड़ा अलहदादपुर में शनिवार 27 मार्च को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक औरतों की महफिल होगी। जिसमें आलिमा महजबीन सुल्तानी व अन्य आलिमाएं क़ुरआन व हदीस की रौशनी में शबे बराअत कैसे गुजारें आदि के बारे में विस्तार से बताएंगी। कार्यक्रम संयोजक कारी शराफत हुसैन कादरी ने औरतों से अपील करते हुए कहा कि महफिल में शिरकत करें। दीनी मसाइस सीखें और ज़िन्दगी को पाकीज़ा माहौल में ढ़ालें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *