इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]
गोरखपुर। सोमवार 9वीं मुहर्रम को मियां बाज़ार स्थित इमामबाड़ा इस्टेट के पश्चिम फाटक से शाही जुलूस रात में निकलेगा। जो विभिन्न रास्तों से होता हुआ इमामबाड़ा इस्टेट के दक्षिण फाटक से अंदर दाखिल होगा। रात में लाइन की ताजियों का जुलूस आकर्षण का केंद्र होगा। जिसमें देश-विदेश की मस्जिदों व दरगाहों का मॉडल ताजिया के रूप में देखने को मिलेगा। 9वीं मुहर्रम की शाम से साहबगंज में गेहूं की ताजिया देखी जा सकती है। शाम को ही छोटी-बड़ी ताजिया इमाम चौकों पर रख दी जाएंगी। हज़रत सैयदना इमाम हुसैन व शोह-दाए-कर्बला के इसाले सवाब के लिए घरों, मस्जिदों व इमाम चौकों पर फातिहा ख्वानी होगी। शर्बत, खिचड़ा व मलीदा पर फातिहा पढ़कर अकीदतमंदों में बांटा जाएगा। शहर के विभिन्न इमाम चौकों से जुलूस भी निकलेगा।