बिलग्राम हरदोई।
गुरुवार सुबह अचानक से मौसम ने करवट ले ली। बुधवार की रात जब लोग सोए तो भी मौसम सामान्य था, लेकिन जब सुबह हुई तो नजारा एकदम अलग था। कोहरे की धुंध के बीच ठंड ने अपनी आमद दर्ज करा दी है। ऐसे में सुबह सुबह जो काम आसानी से लोग कर रहे थे उनको लेकर असहज दिखे।
सुबह टहलने जाने वालों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया। वहीं, बच्चों को अचानक से हुई इस ठंड की वजह से स्कूल जाने में दिक्कत हुई है। अचानक से मौसम बदला तो तापमान भी गिरा है, मौसम का रुख देखकर जानकारों ने इस मर्तबा भीषण ठंड पड़ने का अनुमान लगाया है।