मध्य प्रदेश

नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाएंगे सामाजिक संगठन

इन्दौर। युवाओं में तेजी से बढ़ रही नशे की लत के खिलाफ विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों को साथ लेकर यूनिवर्सल पीस एंड सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी जागरूकता अभियान चलाएगी। साथ ही कार्यशाला आयोजित कर नशे के खिलाफ इंदौर का घोषणा पत्र तैयार कर राज्य शासन को सौंपा जाएगा।
यूनिवर्सल पीस एंड सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा अभय प्रशाल में शहर के प्रबुद्धजनों की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने शहर के युवाओं में तेजी से बढ़ रही नशे की लत को लेकर फिक्र ज़ाहिर की। वक्ताओं ने कहा कि, शहर के नागरिक एवं बुद्धिजीवी विभिन्न स्कूल- कॉलेज तथा बस्तियों में जाकर नशे के खिलाफ उसके घातक परिणामों से लोगों को अवगत करवाएंगे। विभिन्न धर्म गुरुओं, एडवोकेट, चिकित्सकों ,शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठकर आयोजित कर नशे से बचाव एवं उपचार को लेकर चिंतन व समाधान की दिशा में पहल करेंगे। युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूक भी करेंगे। समाज कार्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मैथ्यू सीपी ने कहा कि समाज कार्य महाविद्यालय के लेक्चर, प्रोफेसर एवं विद्यार्थी नशे के खिलाफ होने वाले सभी प्रयासों में पूर्ण सहयोग करेंगे। गांधीवादी विचारक एवं महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज के प्रो डॉ पुष्पेंद्र दुबे ने कहा कि इंदौर के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों में तेजी से नशे की लत बढ़ती जा रही है, जिसे रोकने के लिए गंभीरतापूर्वक सभी को सोचना पड़ेगा अन्यथा युवा पीढ़ी तेजी से पतन की ओर अग्रसर होती चली जा रही है। बैंक ऑफिसर्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक खरे ने कहा कि नशे के खिलाफ सामूहिक एवं संगठित रूप से प्रयासों की जरूरत है। इंदौर में कोचिंग के लिए बाहर से आने वाले युवाओं पर पालकों की देखरेख बराबर नहीं हो पाती है। जिससे वह आसानी से नशा बेचने वालों के हाथों शिकार हो जाते हैं। लिहाज़ा सामाजिक संगठन एवं कार्यकर्ता इस और गंभीरतापूर्वक चिंतन कर युवाओं को बचाने में अपनी भूमिका तय करें। डेवलपमेंट फाउंडेशन के ट्रस्टी श्याम पांडे ने कहा कि स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों में नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए चित्रकला, नुक्कड़ नाटक, भाषण, निबंध स्पर्धा आदि के माध्यम से जागरूकता के लिए कार्य किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता प्रणिता दीक्षित ने कहा कि महिलाएं अपनी-अपनी कॉलोनी एवं बस्तियों में संदिग्ध लोगों पर ध्यान देवे तथा अपने आसपास के युवाओं की गतिविधियों पर भी ध्यान दे एवं शंका होने पर सख्ती से रोकथाम के प्रयास करें। जिससे नशे की लत को बढ़ने से शुरूआत में ही रोका जा सके। मीटिंग में सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कनाडे ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन शफी शेख ने किया। प्राची परिहार ने आभार व्यक्त किया।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *