इंदौर। दिल्ली से अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी इंदौर तशरीफ लाये। उन्होंने वक्फ बोर्ड द्वारा स्कॉलरशिप योजना के फार्म वितरण का शुभारंभ किया।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने तुकोगंज दरगाह परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा पढ़ने वाले बच्चों के लिए कमजोर आर्थिक स्थिति अब शिक्षा की राह में रोड़ा नहीं बनेगी। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सनवर पटेल के निर्देश पर स्कॉलरशिप कार्यक्रम चल रहे हैं, जो कि अल्पसंख्यक बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक रूप से आपकी मदद करेंगे। इन स्कॉलरशिप के लिए इतने 65 प्रतिशत अंक होना आवश्यक हैं। उन्होंने बताया वक्फ सम्पत्तियों पर जो कब्जे हैं उसपर जल्द ही बड़ी रिमूवल कार्रवाई होगी। क्योंकि वक्फ सम्पत्तियों पर गरीब बेसहारा और कौम के गरीब बच्चों का पहला हक़ है। जो उन्हें ज़रूर मिलेगा।इस मौके पर हज़रत नियाज़ अली दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अश्फ़ाक हुसैन गोलू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का हारफ़ूलों से इस्तक़बाल किया। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड चेयरमैन सनवर पटेल और जिला वक्फ कमेटी के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजनों ने शिरकत की। कार्यक्रम की सदारत इस्माइल खान ने की। कार्यक्रम का संचालन महफ़ूज़ पठान ने किया। हज़रत नियाज़ अली दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अश्फ़ाक हुसैन गोलू ने आभार माना।बइस मौके पर प्रमुख रूप से महफ़ूज़ पठान, इस्माइल खान, साजिद रॉयल, मोईद पठान, साजिद गुड्डू, शकील राज, साजिद खान, मोईद पठान, राशिद शेख, साबिर हाशमी, साजिद अंसारी,रेहान अंसारी, जावेद लाला, गुलाम हुसैन अनीस खान, शाकिर मंसूरी, इमरान नूर, गोलू शेख,अज़हर अंसारी, मोइन खान, असद खान आदि मौजूद थे।