हरदोई।
बच्चे-बच्चे को शिक्षा का अधिकार दिलाने और साथ ही संचारी रोगों से बचने और दूसरों को बचाने के लिए मीना मंच कार्यक्रम में छात्राओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ‘जाएंगें-जाएंगें स्कूल पढ़ने जाएंगे’ लघु नाटिका ने मन मोह लिया। मीना मंच की सुगमकर्ता रेहाना नसरीन ने साफ-सफाई और स्वच्छता अपनाने से होने वाले फायदे गिनाए।
बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर में मंगलवार को मीना मंच कार्यक्रम में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें साफ-सफाई से होने वाले फायदे और नुक्सान के बारे में बताया गया। छात्राओं ने स्वच्छता का पहाड़ा पढ़ते हुए गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचने के रास्ते अपनाने पर ज़ोर दिया। प्रधानाध्यापिका तरन्नुम ख़ातून ने कहा कि स्वच्छ रहने से स्वस्थ रहा जा सकता है। घर और घर के आस-पास सफाई रखने से बीमारियां दूर भागती है। इस दौरान शिक्षिका अर्षिता सैनी, रुचि पुरी, शिक्षामित्र राकेश कुमार वर्मा, प्रबंध समिति के सदस्य, आंगनबाड़ी सहायिका जनका देवी, प्रबंध समिति के सदस्य, रसोईया और बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।