कानपुर के सिविल लाइंस में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता 24 जून 2024 से लापता थी। राहुल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी जिम गई थी और उसके बाद से नहीं लौटी।
पुलिस जांच में पता चला कि जिम ट्रेनर विमल सोनी ने एकता का अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी। विमल ने पुलिस को बताया कि उसने एकता का शव जिलाधिकारी कंपाउंड में गाड़ दिया था।
पुलिस ने विमल को गिरफ्तार कर लिया और उसकी बताई जगह पर खुदाई की। खुदाई में एकता का कंकाल बरामद हुआ, जो पूरी तरह गल चुका था। कंकाल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
इस मामले में कई सवाल खड़े हो गए हैं कि जिलाधिकारी कंपाउंड में इतनी सुरक्षित जगह पर यह सब कैसे हुआ। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।