लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के बाद राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह घटना यूपी पुलिस की क्रूरता को दर्शाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में हिरासत में मौतों की यह दूसरी घटना है और राज्य में भाजपा ने जंगलराज कायम किया है।
प्रियंका गांधी ने कहा, “पुलिस क्रूरता का पर्याय बन गई है, जहां कानून के रखवाले ही जान ले रहे हों, वहां जनता न्याय की उम्मीद किससे करे?”
इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जांच की मांग की जा रही है।