गोरखपुर

गोरखपुर: सुन्नी दावते इस्लामी के अमीर शाकिर नूरी साहब व अमीनुल कादरी साहब किबला 18 को शहर में

गोरखपुर। सुन्नी दावते इस्लामी के अमीर मौलाना शाकिर अली नूरी व मशहूर धर्मगुरू मौलाना सैयद अमीनुल क़ादरी 18 मार्च गुरुवार को रात 9:00 बजे मदरसा मज़हरूल उलूम घोषीपुरवा शाहपुर में आयोजित ‘शान-ए-पंजतन व इस्लाहे मुआशरा कांफ्रेंस’ में संबोधित करेंगे। यह जानकारी शाने पंजतन कमेटी के शोएब अहमद व मुनाजिर हसन ने दी है। उन्होंने बताया कि जलसे में सुन्नी दावते इस्लामी के खालिद रज़वी, शकील रहबर भी शिरकत करेंगे। संचालन देवा शरीफ के फुरकान वारसी करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *