गोरखपुर

दो मस्जिदों में वर्ल्ड दरूद डे मनाया गया

गोरखपुर। सुन्नी बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर में गुरुवार को वर्ल्ड दरूद डे अदबो एहतराम के साथ मनाया गया। पूरी रात पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बारगाह में दरूदो सलाम का नज़राना पेश किया गया। खुसूसी दुआ मांगी गई। सामूहिक सहरी की गई। वहीं मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर के पीछे वाली मस्जिद में वर्ल्ड दरूद डे मनाया गया। ईद मिलादुन्नबी की महफिल सजी। मुल्क में अमनो अमान, भाईचारे व खुशहाली की दुआ मांगी गई। कार्यक्रम मेें अली गजनफर शाह, मुश्ताक हसन, राजू, फैज मुस्तफा, रेहान कुरैशी, मो. कैश, शीबू खान, आसिफ नूर, अशहर अली, चिंटू, अमान, जैद मुस्तफाई, समीर अली, मो. फैज, कामिल कुरैशी, हाफिज मिनहाजुद्दीन, हाफिज फुरकान, हाफिज मुजम्मिल रजा, हाफिज मोहसिन, हाफिज हम्माद आदि शामिल हुए।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *