हरदोई

भारतीय किसान यूनियन (भानु ) के मंडल महासचिव बने हाजी ज़ियाउद्दीन

हरदोई (यासिर कासमी)
आज दिनांक 16/9/2021 को मोहल्ला मलकंठ निवासी हाजी ज़ियाउद्दीन के मकान पर किसान यूनियन (भानु)के प्रदेश महासचिव इंद्रजीत सिंह,प्रदेश सचिव कारी अब्दुल मुईद चौधरी (भानु)रोहित सिंह जिला प्रमुख सचिव कानपुर ग्रामीण, नकीद अहमद उर्फ उसामा वरिष्ठ उपाध्यक्ष घाटम पुर,ने किसान यूनियन(भानु)का हाजी ज़ियाउद्दीन को मण्डल महासचिव उत्तर प्रदेश बनाया गया और इंद्रजीत सिंह ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का संदेश है तीन तारीख को इमलिया में होने वाले बहुत बड़े आंदोलन में सभी को पहुँचना है और संघठन का मुख्य उद्देश्य है किसानों की हक की लड़ाई लड़ना-वर्तमान में सबसे अधिक कोई परेशान है तो वह किसान ही है-इंद्रजीत फौजी किसानों की समस्याओं को हल कराना ही संघठन की उपस्थिति में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए जिला कार्यकारिणी घोषित की गयी जिसमें जिले से सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहने वाले प्रगति सील किसान ज़ियाउद्दीन को मण्डल महासचिव,और कदीर खान को बिलग्राम तहसील अध्यक्ष,मौलाना नईमुद्दीन जिला महासचिव बनाये कई लोगों ने सदस्यता ग्रहण की ।प्रदेश सचिव कारी अब्दुल मुईद ने कहा कि यह राजनीतिक संघठन नही है इसलिए संघठन का उद्देश्य किसानों को मजबूत कर उनके हक की लड़ाई लड़ने का काम करता है उन्होंने यह भी कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है जहां 75 प्रतिशत किसान होने के बावजूद आज का किसान प्रताड़ित है जिसका मुख्य कारण किसानों का जागरूक न होना ही है। प्रदेश महासचिव इंद्रजीत फौजी ने कहा कि वर्तमान में सबसे अधिक कोई परेशान है तो वह किसान ही है इसलिए अब सभी पदाधिकारी मिलकर किसान भाइयों को एक मंच में लाये जिससे किसानों के हित की लड़ाई लड़ी जा सके और किसानों की समस्याओं को लेकर लड़ेगा इस मौके पर मौलना अय्यूब, मौलाना तलहा, मुफ्ती अहसान,यामीन मेरठी,रहमत अली ठेकेदार, डॉ शहनवाज,चमन आदि लोग मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *