मुंबई:
वंचित बहुजन आघाडी मुंबई शाखा के अध्यक्ष अबुल्हसन खान ने अपने पद से राजीनामा दे दिया है जिसे पार्टी ने तुरंत मंजूरी भी दे दी है
महाराष्ट्र राज्य में आगामी चुनाओ से ठीक पहले उन के राजीनामे को किसी विशेष उदेश्य से देखा जा रहा है. पार्टी से उन की नाराजी या किसी नयी राजनैतिक पार्टी में सम्मिलित होने का इशारा समझा जा रहा है.
वंचित बहुजन आघाडी के कार्यकर्ता भी उन के राजीनामे से अचंभित हैं, पार्टी में उन की भूमिका बहुत अच्छी रही है.
आने वाले दिनों में वे क्या निर्णय लेते हैं इस पर सभी की नजरें हैं