गाज़ियाबाद।
मुंबई से रजा अकेडमी की टीम ने आज सुबह 10:30 बजे गाजियाबाद डिप्टी कमिश्नर अजय कुमार से मिलकर यति नरसिम्हा नंद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर डिस्कस किया और एक मेमोरेंडम भी दिया, रजा अकेडमी चीफ सईद नूरी साहब ने डिप्टी कमिश्नर साहब से कहा की पिछली बार यति नरसिम्हा नंद को जमानत जिस बेस पर मिली थी उसकी उसने पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई हैं, इस लिय उस पर सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।