इंदौर। हज-2025 के लिए हज पर जाने वाले हजयात्रियों के लिए सेंट्रल हज कमेटी मुंबई में कंप्यूटराइज्ड कुरआ निकाला गया। मध्यप्रदेश हज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी और इंदौर जिला हज कमेटी के जिलाध्यक्ष राशिद शेख ने बताया हज 2025 के लिए मध्यप्रदेश के 9 हजार 891 हज यात्रियों को रेंडम होने वाले कुरआ में शामिल किया गया। जिसमें 7 हजार 107 बंदों का सिलेक्शन हुआ। इसके साथ 2 हजार 784 लोगों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।जिला अध्यक्ष राशिद शेख, सचिव हाजी अमान मेमन, उपाध्यक्ष सूफी आरिफ और हुसैन खान ने बताता सऊदी अरब से भारत को सवा दो लाख सीटों का कोटा मिला है, जिसमें 70 फीसदी सीटें हज कमेटी के माध्यम से और 30 फीसदी निजी टूर ऑपरेटर्स को दी जाएगी। मुंबई हज कमेटी ऑफ इंडिया के दफ्तर में किए जाने वाले कंप्यूटराइज्ड कुर्रा (लॉटरी) का लाइव प्रसारण देशभर की हज कमेटियों पर भी देखा गया। सेंट्रल हज कमेटी ने कुरआ के साथ ही पहली किश्त जमा करने का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जिसके तहत आठ अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक पहली किश्त एडवांस के रूप में 1 लाख 30 हजार 300 रुपए जमा करनी पड़ेगी। इसके बाद दूसरी किश्त का शेड्यूल जारी किया जाएगा
Related Articles
अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय सलाहकार राजिक फर्शीवाला ने किया पदभार ग्रहण
इंदौर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में राष्ट्रीय सलाहकार को पदभार ग्रहण! करवाया गया।भारतीय जनता पार्टी के नेता कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक राजिक फ़र्शीवाला को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग मे राष्ट्रीय सलाहकार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी। उन्हें सलाहकार पद का विधिवत पदभार ग्रहण की औपचारिकता आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इक़बाल सिंह लालापुरा ने करवाई।दिल्ली में […]
सेहरी के लिए जगाते हिंदू भाई
लेखक: जावेद शाह खजराना नफरत के सौदागरों को मुंह तोड़ जवाब देता व्यासजी का दिल को छू लेने वाला वीडियो आज भी हमारे देश में पंडित विलेश व्यास जी जैसे ज़िंदादिल और नेक लोग मौजूद है। जिन्हें, देखकर आंखों में से खुशी की आँसू और दिल से दुआएं उबल पड़ती है। म0प्र0 के शाजापुर में […]
रतबी पिकनिक स्पॉट और कालाकुंड का कलाकंद
लेख: जावेद शाह खजराना(घुमक्कड़) खजराना से करीब 45 किलोमीटर दूर खंडवा रोड़ पर, चोरल रेलवे क्रॉसिंग से जस्ट पहले मगरिब की जानिब एक पगडंडी जाती है । थोड़ी आगे जंगल में रोसिया सरकार दरगाह शरीफ है। रोसिया सरकार दरगाह तक तो आम जनता अक्सर चली जाती है । लेकिन उसके आगे कालाकुंड गांव की तरफ […]