इंदौर। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी (संस्कृति विभाग) की निदेशक डॉ.नुसरत मेहदी ने इंदौर के युवा शायर तजदीद साक़ी को अकादमी के इंदौर जिला समन्वयक नियुक्त किया है। उन्हें अनेक लोगों ने बधाई दी है। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा प्रदेश में बेहतर साहित्यिक समझ रखने और उर्दू अदब की गतिविधियों को बढ़ावा देने के मकसद से उन्हें जिला समन्वयक का दायित्व सौंपा गया है। समन्वयक बनाए जाने पर उन्हें अनेक लोगों ने बधाई दी।
Related Articles
अल्लाह के दर का दीदार कर लौटे खुशनसीब बन्दे
अल्लाह के दर का दीदार कर लौटे खुशनसीब बन्दे
खजराना में शानो शौकत से निकला हुसैनी परचम
इंदौर। या हुसैन के नारों के बीच खजराना में धूमधाम से हुसैनी परचम का सबसे बड़ा जुलूस पूरी शानो शौकत से निकाला। क्षेत्र के युवा नेता सलीम पठान इस परचम के आयोजक थे। वे हर साल मोहर्रम में हुसैनी परचम का जुलूस निकालते हैं। इलियास कॉलोनी से परचम की शुरुआत हुई। दरगाह रोड़, खिजराबाद चौराहा, […]
इंदौर: कर्बला मेला कमेटी में इरफान पठान को उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मिली
इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate] इंदौर। मोहर्रम के मौके पर लगने वाले कर्बला मेले के सुचारू रूप से संचालन और बेहतर इंतज़ाम संभालने के उद्देश्य से कमेटी बनाई गई है। जिसमें युवा सामाजिक कार्यकर्ता इरफान पठान को उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गयी है। वक़्फ़ कर्बला मैदान इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष फ़ारूक़ […]