गोरखपुर शैक्षिक संस्थानों से

कला व विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी छात्राओं की प्रतिभा

आमना मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज बहरामपुर में लगी शैक्षणिक प्रदर्शनी

गोरखपुर। आमना मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज व आमना चिल्ड्रेन एकेडमी (इंग्लिश मीडियम) बहरामपुर में शैक्षणिक प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने शैक्षणिक प्रदर्शनी का उदघाटन किया। सभी विषयों मुख्य रूप से आधुनिक शिक्षा कंप्यूटर, विज्ञान, गृह विज्ञान भूगोल व अन्य विषयों के बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों को देखा और बच्चों से उनके बारे में सवाल-जवाब किया। निरीक्षण करने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रतिभागी सभी छात्राओं की प्रशंसा की और कहा कि कुछ विषयों के मॉडल जैसे इतिहास, हिंदी, उर्दू व अंग्रेजी के मॉडल बिल्कुल नए हैं। छात्राओं के परिवारजन सहित तमाम लोगों ने प्रदर्शनी को देखा और तारीफ़ की।

इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती उम्मे रजिया, प्रबंधक एड. मुश्ताक अहमद, समीउल्लाह, मो. महशर, उप प्रधानाचार्या श्रीमती उम्मे सलमा, पार्षद मो. शाहिद, वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन, अब्दुल रशीद, जावेद अहमद, मो. अख्तर आदि मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *