इंदौर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में राष्ट्रीय सलाहकार को पदभार ग्रहण! करवाया गया।
भारतीय जनता पार्टी के नेता कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक राजिक फ़र्शीवाला को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग मे राष्ट्रीय सलाहकार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी। उन्हें सलाहकार पद का विधिवत पदभार ग्रहण की औपचारिकता आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इक़बाल सिंह लालापुरा ने करवाई।
दिल्ली में सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफिसेज काम्प्लेक्स स्थित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के कार्यलय मे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इक़बाल सिंह लालापुरा ने राजिक फर्शीवाला को पदभार ग्रहण करवाकर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और मुँह मीठा कराकर बधाई दी। इस अवसर कार्यलय मे बड़ी संख्या मे इंदौर से राजिक फ़र्शीवाला के शुभचिंतक मित्र उपस्थित थे। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी।