इंदौर। सामाजिक एकजुटता, सर्वधर्म समभाव के संदेश के साथ रावजी बाजार स्थित ख़ानक़ाहे फ़ैज़े क़ादरी पर 54 वां जश्ने ग़ौसुल आज़म दस्तगीर 14-15 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
ख़ानक़ाहे फ़ैज़े क़ादरी के सज्जादानशीन मेहमूद ख़ान क़ादरी ने यह जानकारी देते हुए बताया प्रतिवर्षानुसार इस साल भी इस्लामी कैलेंडर के चौथे माह रबीउल आखिर की ग्यारह तारीख को जश्ने गौसे आज़म मनाया जाएगा। आज14 अक्टूबंर की शाम 4 बजे परम्परागत चादर पेश की जायेगी। रात को हल्क़ा ए ज़िक्र व मीलाद शरीफ़ होगी। कल मंगलवार 15 अक्टूबंर को सुबह 10 बजे फ़ातिहा ख़्वानी होगी। इसके बाद सुबह 11 बजे मज़हबी शख़्सियतों का इस्तक़बाल व सम्मान किया जायेगा। शाकाहारी लंगर (भंडारे) का आयोजन भी रखा गया है। देश की तरक़्क़ी, एकता व अखण्डता के लिए दुआ भी मांगी जाएगी।