खलीफा-ए-हुजूर, मुजाहिद-ए-मिल्लत, यादगार-ए-अस्लाफ़-ए-अहल-ए-सुन्नत, हज़रत अल्लामा व मौलाना मुफ़्ती क़ारी सैयद मक़बूल हुसैन हबीबी क़ादरी साहब, साबिक क़ाज़ी-ए-शहर इलाहाबाद का इंतिकाल-ए-पुर मलाल कल (शुक्रवार) रात 11 बजकर 35 मिनट पर उनके घर पर हुआ जो चकिया में स्थित है।
नमाज़-ए-जनाज़ा आज रात 9 बजे जामा मस्जिद के सामने अदा की जाएगी। बाद-ए-नमाज़-ए-जनाज़ा, नख़ास, कोहना, रोशनबाग, शौकत अली रोड, इस्लामिया इंटर कॉलेज से होते हुए उनकी क़दीमी रिहाइशगाह रसूलपुर में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।
मिनजानिब
जामा मस्जिद प्रयागराज (इलाहाबाद), उत्तर प्रदेश”
2 thoughts on “प्रयागराज: पूर्व क़ाज़ी-ए-शहर मुफ्ती सैयद मकबूल हुसैन हबीबी का निधन, जनाज़ा आज”