मध्य प्रदेश

राजेश खन्ना को समर्पित इंदौरी फिल्म टांटिया भील

ऊपर आका नीचे काका…
एक साथ 15 सुपर हिट फिल्मों की झड़ी लगा देने के बाद सुपर स्टार राजेश खन्ना जी के चाहने वालों की तादाद बेशुमार और बेताशा बढ़ने लगी।

लड़कियों की दिवानगी का आलम ना पूछो।
राजेश खन्ना के दीवानों में लड़कों का भी बराबर शेयर था। खन्ना की तरह हेयर स्टायल रखना। उनकी तरह स्टारडम हासिल करने की तमन्ना रखना बहुत से फैंस का ख्वाब था।

इंदौर में भी इनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी।
इंदौरी फिल्म निर्माता~निर्देशक मुकेश आर0 चौकसे राजेश खन्ना के आशिक और मुरीद थे। राजेश खन्ना भी इन्हें दिल से चाहते खूब इज्जत देते। मुझे अच्छी तरह याद है जब राजेश खन्ना इंदौर तशरीफ लाए और मैने मुकेश सर से खजराना स्थित नाहर शाह वली की दरगाह पर ले जाने की जिद की तो वे खुशी~खुशी मान गए। लेकिन उस वक्त खजराना में उर्स थे। भीड़ को देखकर हमने इरादा बदल दिया।

ख़ैर
टांटिया भील की फिल्म यूनिट मेरे कहने से खजराना दरगाह पर पहुंची थी। मैने भी खजराना के पार्षद उस्मान पटेल को टांटिया भील के प्रीमियर शो पर रीगल सिनेमा में इन्वाइट किया था।

राजेश खन्ना के इंदौरी फैन मुकेश जी की दिवानगी काबिले तारीफ है……
टांटिया भील फिल्म का क्लैप देकर राजेश खन्ना ने ही शूटिंग की इब्तिदा की। मुकेश सर की तमन्ना थी कि फिल्म की रिलीज पर आप इंदौर तशरीफ लाए लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। 😪
आपकी तबियत नासाज रहने लगी और आज ही के दिन
18 जुलाई को मनहूस खबर आई कि लाखों दिलों की धड़कन और सुपर स्टार राजेश खन्ना हमारे बीच नहीं रहे।

आज 11 साल हो गए।
राजेश खन्ना के इंतकाल के कुछ दिनों बाद
रीगल सिनेमा में टांटिया भील रिलीज हुई।
रिलीज से पहले टिकिट काउंटर के यहां राजेश खन्ना जी का फोटो लगाया। मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की।
बांबे से कुछ फिल्म हस्तियां आई थी। उन्होंने भी अकीदत के फूल पेश किए……

मुकेश चौकसे साहब का मैं फोटोग्राफर और असिस्टेंट था। लिहाजा मैने बहुत से फोटो और वीडियो बनाए।
उन्हीं यादगार फोटो में से एक फोटो ये भी है।

आज 18 जुलाई राजेश खन्ना की बरसी है।
अब ना राजेश खन्ना रहे ।
ना रीगल सिनेमा…..बची है तो सिर्फ और सिर्फ यादें!

✍️ जावेद शाह खजराना (लेखक)

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *