बाराबंकी

फतेहपुर: उच्च प्राथमिक विद्यालय में निशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन!

इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]

अबू शहमा अंसारी, फतेहपुर,बाराबंकी।
कोढवा मजरे घेरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में निशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर सुशील कुमार उपस्थित थे। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी छात्र छात्राओं को शासन द्वारा प्राप्त निशुल्क पुस्तकें वितरित कीं। प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।विद्यालय की छात्राएं शालू और रोशनी के द्वारा विद्यालय में दिए जाने वाले सहयोग की सूशील कुमार ने भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ऐसे विद्यालयों को सबके समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी, प्राथमिक विद्यालय रजौली के प्रधानाध्यापक विनीत राय, सल्पूराम,अनंता देवी,रजनी सिंह मीना ,बहोरीलाल,ओम प्रकाश, शिव प्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार, नवनीत मिश्रा, शशि द्विवेदी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *