बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। ग्राम डुबकी एव करसंडा के बीच स्थित कृषि फार्म पर बने गैराज का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने गैराज के अंदर रखे कृषि उपकरण उठा ले गये पीड़ित किसान ने थाना मसौली मे चोरी की तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के ग्राम मुंजापुर निवासी कृषक ओमप्रकाश वर्मा पुत्र रामगुलाम की कृषि योग्य भूमि ग्राम डुबकी एव करसंडा के बीच स्थित है खेत मे बने गैराज मे कृषि बैटरी, झटका मशीन, स्प्रे मशीन सहित अन्य उपकरण रखे थे बीती रात्रि अज्ञात चोरो ने गैराज का ताला तोड़कर सारा सामान उठा ले गये पीड़ित किसान ने थाना मसौली मे तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है।