बाराबंकी

हज़रत क़ासिम की याद में सातवीं मोहर्रम को अलम का जगह-जगह निकला जूलूस

बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। कर्बला के मैदान में सातवी मोहर्रम को हुई हजरत कासिम की शहादत की याद में बुधवार को क्षेत्र में अलम का जुलुस परम्परागत एवं अकीदत के साथ निकाला गया। जुलुस के दौरान शांति बनाये रखने के उद्देश्य से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद( सल0) के नवासे हजरत इमाम हुसैन( रजि0) एवं उनके 72 साथियों की कर्बला के मैदान में हुई शहादत की याद में प्रति वर्ष मनाये जाने वाले मोहर्रम का पर्व चाँद निकलते ही हुसैन के अकीदतमंद शोक में डूब जाते है। कर्बला के मैदान में सातवी मोहर्रम को हजरत कासिम की शहादत की याद में अलम का जुलुस निकाला जाता हैं। बुधवार को कस्बा सआदतगंज,अनुपगंज,रामपुर कटरा, सैदनपुर, चौखंडी ,मसौली, बांसा, बड़ागाँव, जकरिया, दादरा, बेहटा, रसौली, शहाबपुर, सदरुद्दीनपुर,भयारा, त्रिलोकपुर सहित ग्रामीण अंचलों में हजरत इमाम हुसैन( रजि0) के बेटे हजरत कासिम की शहादत की याद में अलम का जुलुस मोहरमी ढोल एवं तासे के साथ निर्धारित मार्गो से अकीदत के साथ निकाला गया। जुलुस में हजरत इमाम हुसैन के अकीदतमंदों ने पुलाव,सबील सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
जुलुस में शांति बनाये रखने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, उपनिरीक्षक विपिन सिंह राठौर, अनिल सिंह, माया यादव, सुशील कुमार मालवीय, शिव आंजार मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *