सिद्धार्थनगर: 16 सितंबर। मारूति सुजुकी एजेंसी पकड़ी, सिद्धार्थनगर पर फ्राड का बड़ा आरोप लगाया गया है। एजेंसी पर आरोप है कि लगभग 4 महीने से ग्राहक को टाल मटोल कर इंश्योरेन्स का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
पीड़ित डॉक्टर मुहम्मद साजिद अहमद ने बताया कि उनकी गाड़ी यू पी 55 ए के 1614 पिछले दिनों हादसे का शिकार हो गई थी। हुआ कुछ यूं था की 5 मई को सय्यद एहतिशामुद्दीन साहब किबला की अयादत के लिए बस्ती गए हुए थे, वापसी के समय दुबौली नहर के पास गाड़ी खड़ी कर के पेशाब कर रहे थे इतने एक बाइक सवार आकर सामने से गाड़ी को टक्कर दिया जिस से वो आदमी भी जख्मी हो गया था और गाड़ी का भी बहुत कुछ नुकसान हो गया था लेकिन जब तक तो बाइक वाले के पास पहुंचते की भीड़ इकठ्ठा होने लगी और लोग बात सुनने के बजाए गली गलौज करने लगे जिस वजह से किसी तरह से जान बचा कर मौका ए वारदात से हट गए, बाद में गाड़ी को कोर्ट से रिलीज करवा कर पकड़ी में सुजुकी एजेंसी पर इंश्योरेंस कम्पनी के लोगों को क्लेम के लिए गाड़ी हैंड ओवर किया जिस में क्लेम के लिए एक महीने का वक्त लिया गया जब एक महीना हो गया तो डॉक्टर साजिद ने अपनी गाड़ी का मुतालबा शुरू किया तो परवीन जी के जरिए इंश्योरेंस के लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया को उन से कहिए की अपनी गाड़ी कैश में बनवा लें, लें जब आगे शिकायत हुई तो आज कल आज कल कर के 2 महीना तक बहुत परेशान किया, खूब फ्रॉड किया, ये ऑफिसर से बात करो उस ऑफिसर से बात करो कर के बेवकूफ बनाने लगे, तब डाक्टर ने परेशान हो कर उपर शिकायत की तो ये बताया गया की आप को गाड़ी इन्वेस्टिगेशन है इस लिए अब तक नहीं बन पाई है।
जब इंश्योरेंस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर से बात हुई ऑफिसर ने केस की छान बीन के लिए आए आर पूरी तफसील जान कर गवाहों का दस्तखत लिया, और ये कहा की कल तक फाइल सबमिट होजाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब कई बार पूछा गया तो पता चला आज कल आज कल लटका कर फ्राडियापन करते रहे।
पीड़ित डाक्टर साजिद अहमद ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस धोका धडी में आरके बीके PVT LTD का ब्रांच सुजुकी एजेंसी नौगढ़ जिसके मैनेजर अजय दुबे हैं, मारुति सुजुकी इंश्योरेन्स की न्यू इंडिया इंश्योरेंस की जो टीम बैठी है बॉडी शॉप मैनेजर चौबे जी, अंडर ट्रॉयल बॉडी शॉप मैनेजर राहुल तिवारी जी, आरपी मिश्रा और परवीन जी हेड लेबर डिपार्टमेंट सभी शामिल रहे।
डॉक्टर साहब का कहना है की एजेंसी में मौजूद सब लोग धोका से गाड़ी बेच कर कस्टमर को तरह तरह से फंसा देते हैं, और जब क्लेम देना होता है तो बेवकूफ बनाते हैं। और बहाने बहाने से पैसा ऐंठने का काम करते हैं।
इन्ही सब चीजों से परेशान हो कर डाक्टर ने अपने घर को 6 सुजुकी गाडियों बेचकर दूसरी कम्पनी की गाड़ी लेने का मन बना लिया है और अपने सारे कॉन्टैक्ट वालों को सुजुकी एजेंसी के फ्रॉड के बारे बताते हैं। याद रहे की डॉक्टर ने इन सब के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा भी पेश कर दिया है ।
मीडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कल यानी इतवार को शाम 4 बजे बुलाया है जिस में और भी बहुत सारे स्कैम का खुलासा करेंगे