सिद्धार्थनगर
आटा पीसने वाली चक्की में फंस कर महिला की मौत
इटवा, सिद्धार्थ नगर: आज 30/01/2021 शाम 5 बजे महादेव घुरहू इटवा सिद्धार्थ नगर में सरपोका निवासी गोपाल और उनकी पत्नी दोनों मिल कर आटे की चक्की चला कर अपना व बच्चों का गुज़र बसर कर रहे थे कि अचानक दिल दहला देने वाली घटना हो गई जीस में गोपाल की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई मशीन में कपड़ा फंस जाने से पत्नी का सर धड़ से अलग हो गया और बायां हाथ भी कट गया इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी जिन लोगों ने लाश को देख उन का भी बुरा हाल हो गया गोपाल 2 मिनट के लिए बाहर निकले ही थे कि उन की पत्नी मशीन की ज़द में आ गयीं, घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है|