सिद्धार्थनगर।
इल्मी दुनिया के मशहूर विद्वान और प्रसिद्ध लेखक व इतिहासकार हज़रत मौलाना डॉक्टर आस़िम आजमी साहब आज दारुल उलूम इमाम अहमद रज़ा बिन्देशरपुर, सिद्धार्थ नगर पहुंचे, जहां आप का भव्य स्वागत किया गया।
दारुल उलूम के शिक्षकों ने फूल मालाएं पहनाकर आपकी दुआएं हासिल की वहीं दारुल उलूम के छात्रों ने ज़ोरदार नारों से आपका इस्तक़बाल किया। आपके साथ आपके छोटी भाई मास्टर मोहम्मद कासिम आज़मी भी तशरीफ़ लाएं। इस अवसर पर आपने दारुल उलूम के शिक्षकों अथवा छात्रों को नसीहत की और दुआओं से भी नवाज़ा।
इसी अवसर पर विश्व प्रसिद्ध वेब पोर्टल के चीफ एडिटर मोहम्मद शोएब रजा ने आपका इंटरव्यू लिया, जहां आपने कई सवालों के बेहतरीन जवाबात देते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
दारुल उलूम के प्रधानाचार्य हज़रत मौलाना साहब अली चतुर्वेदी ने डॉक्टर साहब का शुक्रिया अदा किया। जामिया ग़ौसुल उलूम बृजमनगंज के प्रिंसिपल कारी सादिक रजा नेपाली, हाफिज शाह आलम रिज़वी, मौलाना अल्ताफ राजा नेपाली, कारी खान मोहम्मद कादरी भी उपस्थित रहे।