बरेली

जी-20 सम्मेलन के कारण रद्द हुई ट्रेनों को चालू कराने के लिए दरगाह उस्तादे ज़मन ट्रस्ट ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

  • जी-20 सम्मेलन के कारण दिल्ली से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द करने से उर्स ए आलाहज़रत (बरेली) में आने वाले ज़ायरीन को होगी परेशानीः मौलाना मो० कैफ रजा।
  • रेल गाड़ियों को रदद् न करके दिल्ली में ट्रेनों का ठहराव बन्द किया जाए जिससे उर्स में आने वाले ज़ायरीन को असुविधा न हो।: मौलाना मो० कैफ रजा खां कादरी।
  • राजस्थान, हरियाणा, पंजाब तथा महाराष्ट्र आदि राज्यों से आते हैं बड़ी संख्या में आलाहज़रत के अनुयाई: मौलाना मो० कैफ रजा खां क़ादरी।
  • इस सम्बन्ध में भारत के प्रधानमन्त्री तथा रेल मन्त्री को लिखा गया पत्र।

बरेली

दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन के कारण दिल्ली को भीड़ से बचाने तथा दिल्ली में कम भीड़ रखने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे तथा उत्तर मध्य रेलवे की रेलगाड़ियाँ बड़ी संख्या में रद्द की जा रही हैं इस संबन्ध में दरगाह उस्तादे ज़मन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आलाहज़रत परिवार के सदस्य मौलाना मो0 कैफ रज़ा क़ादरी ने प्रधानमन्त्री तथा रेलमन्त्री को पत्र लिखते हुए रेलगाड़ियों को रद्द न करके दिल्ली में ठहराव बन्द करने का अनुरोध किया है उन्होंने अपने पत्र के द्वारा अवगत कराते हुए कहा है कि बरेली (उ0प्र0) में विश्वप्रसिद्ध दरगाह आलाहज़रत स्थित है तथा यहाँ प्रतिवर्ष आलाहज़रत का तीन दिवसीय उर्स ए आलाहज़रत मनाया जाता है आलाहज़रत के अनुयाई भारत ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में बड़ी संख्या में हैं। जो उर्स ए आलाहज़रत में सम्मिलित होने बरेली आते हैं। आगे उन्होंने कहा कि आलाहज़रत इमाम अहमद रज़ा खाँ फाज़िले बरेलवी की वजह से आज बरेली को देश ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व में जाना जाता है। आलाहज़रत के अनुयाई और फालोअर दुनिया भर में हैं। आलाहज़रत ने पूरी दुनिया को एकता, प्रेम, शांति और भाईचारे का पैगाम दिया। आज भी आलाहज़रत के अनुयाई और अकीदतमंद इसी शांति के पैगाम और तालीमात को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इस प्रकार उर्स ए आलाहज़रत जो भाईचारे का प्रतीक है उसमें आने वाले अनुयाइयों को इसमें सम्मिलित होने की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष उर्स ए आलाहज़रत 10, 11, 12 सितम्बर 2023 को आयोजित हो रहा है तथा यह भारत में अल्पसंख्यकों द्वारा होने वाले आयोजनों में सबसे बड़ा आयोजन है इसमें लगभग 30 लाख अनुयाई प्रतिवर्ष सम्मिलित होते हैं विभिन्न प्रदेशों के अनुयाई बहुत पहले से रेलगाड़ियों के टिकट आरक्षित करा लेते हैं। जी-20 सम्मेलन के कारण दिल्ली में भीड़ कम करने के उद्देश्य से रेलगाड़ियों को बड़ी संख्या में रद्द किया जा रहा है इससे उत्तर रेलवे तथा उत्तर मध्य रेलवे द्वारा महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा तथा पंजाब आदि राज्यों से आने वाले अनुयाईयों को कठिनाइयों को सामना करना पड़ेगा। बरेली के लिए दिल्ली से गुजरने वाली रेलगाड़ियों को रद्द न करके दिल्ली में उनका ठहराव न किया जाए इससे दिल्ली में भीड़ भी नहीं लगेगी और अनुयाई भी आसानी के साथ अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार उर्स में सम्मिलित हो सकेंगे।
मीडिया सेल
दरगाह उस्तादे ज़मन ट्रस्ट

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *