मध्य प्रदेश

राजवाड़ा पर मंच लगाकर अल्पसंख्यक युवाओं ने बांटे तिरंगे

ताहिर कमाल सिद्दीकी
इंदौर
। भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के ह्र्दय स्थल राजवाड़ा पर अल्पसंख्यक युवाओ की एक टीम ने इस बार के आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस को कुछ खास बनाने को लेकर ‘राजवाड़ा पर हजारों तिरंगे’ वितरित किये। जिसके तहत युवाओं ने तिरंगे की आन-बान-शान को बरकरार रखने के लिए अपील भी की। इस मौके पर डॉ. रिज़वान पटेल, रेहान शेख, महफूज़ पठान,सनी ठाकुर प्रमुख अतिथि के रूप से शिरकत की और देशप्रेम का जज़्बा बुलन्द रखने की बात कही। कार्यक्रम आयोजक मोईद पठान ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर यामीन पठान, तालिब अली, सरफ़राज़ बाबा, कल्लू भाई, नदीम पठान, अशरफ हुसैन, मोहसिन चंपाबाग, अबू शेख, सलीम भाई, अफजल शाह, मुजीब पठान, विकास वर्मा आदि मौजूद रहे। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य मोईद पठान ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों से स्वतंत्रता दिवस के तहत हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने का आग्रह किया था, जिसका अनुसरण करते हुए सभी भारतीयों से एकता दिखाने और राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजवाड़ा पर हजारों तिरंगे निशुल्क वितरित किये गए।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *