बरेली,दरगाह की तंजीम तहरीक़-ए-तहफ्फुज सुन्नियत(टीटीएस) के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष मंज़ूर रज़ा के नेतृत्व में नगर आयुक्त निधि गुप्ता से उर्से रजवी के संबंध में मिले। प्रतिनिधिमंडल ने उर्स स्थल इस्लामिया ग्राउंड से लेकर दरगाह तक जल्द से जल्द काम शुरू कराने की मांग की। उन्हें अवगत कराया की बिहारीपुर रोड जो जसोली मोड़ तक जाता है वहा काफी बड़े बड़े गड्ढे है उनके भरवाने व दरगाह पर सीवर लाइन पड़वाने की मांग की। नगर आयुक्त ने जल्द से जल्द काम निपटाने का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी लोगो ने सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मिया के निर्देश पर सभी स्कूलों का दौरा किया। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में हाजी अब्बास नूरी,मुजाहिद रज़ा,काशिफ सुब्हानी,सय्यद माजिद,युनुस गद्दी,नईम नूरी,इरशाद रज़ा,आदिल रज़ा,अरबाज रज़ा,निक्की नूरी,सबलू अल्वी आदि लोग शामिल रहे।
नासिर कुरैशी
9897556434