मुंबई

नागपुर में 1500 साला ईद मिलादुन्नबी के सिलसिले में रजा एकेडमी की बड़ी अहम मशवराती मीटिंग 2 सितंबर को

अस्सलामुअलैकुम व रहमतुल्लाही व बरकातहु

हम सब के आका मुस्तफा जाने रहमत सल्लालाहू अलैहि व सल्लम की विलादत ब सआदत को 2025 में 1500 साल होने जा रहे है।
रजा एकेडमी बाबा ताजुद्दीन अलैहिर्रहमा की सरजमीन नागपूर महाराष्ट्र ” शहजादी लॉन में 2 सितंबर 2023 बरोज़ शनिचर बाद नमाजे ईशा” , मुहाफिज नामूसे रिसालत असीर मुफ्ती ए आजम अल्हाज मुहम्मद सईद नूरी बानी रजा एकेडमी नायब सदर ऑल इंडिया सुन्नी जमीअतुल उलमा की सदारत में एक अहम मशवराती मीटिंग रखी है। जिसमे शहर नागपुर के उलमा ए अहले सुन्नत, मशाईने आजम, उलमा ए मसाजिद, अरबाब इल्म व दानिश, मदारीस व मसाजीद, तंजीमो के अरकान व ओहदेदारान तशरीफ ला रहे है।
रजा एकेडमी उम्मीद करती है के आप तशरीफ़ लाकर इंटरनेशनल तहरीक ईद मिलादुन्नबी के जेरे एहतमाम होने वाले 1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी के ताल्लुक कीमती राय से नवाजेंगे।
आपकी तशरीफ़ आवरी से सुन्नियत को फरोग मिलेगी।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *