- यूसुफ अब्दुल्ला को नगर महासचिव अल्पसंख्यक सभा नियुक्त किया
बाराबंकी:(अबू शहमा अंसारी)समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष हफीज सलमानी के द्वारा अल्पसंख्यक सभा नगर कमेटी का विस्तार करते हुए यूसुफ अब्दुल्ला को नगर महासचिव अल्पसंख्यक सभा नियुक्त किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हफीज सलमानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यूसुफ अब्दुल्ला की पार्टी के प्रति निष्ठा,समर्पण को देखते हुए नगर महासचिव नियुक्त गया मुझे विश्वास है कि यूसुफ अब्दुल्ला अपनी दुगुनी ऊर्जा के साथ पार्टी को मजबूत करेंगे।
इस अवसर पर नव नियुक्त महासचिव यूसुफ अब्दुल्ला ने नगर अध्यक्ष हफीज सलमानी समेत पार्टी के जिला एवं शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते हुए पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से हफीज सलमानी,चौधरी शमीम खान राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा, मो जावेद राईन ,मों अंसार इदरीसी उर्फ़ जिन्नती, उमर लाईक सलमानी, मों अरशद सलमानी, मों तौसीफ, फैयाज़ वारिस,समेत कई लोग मौजूद रहे।