गोरखपुर शिक्षा

मदरसा के करीब 29 हजार छात्र एक बार फिर होंगे प्रमोट!

गोरखपुर। परिषदीय विद्यालयों की तरह मदरसों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्र सत्र 2020-21 में बिना वार्षिक परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में प्रमोट किए जाएंगे। ऐसी पूरी संभावना है।

जिले के 250 से अधिक मान्यता प्राप्त मदरसों में करीब 29 हजार छात्र पंजीकृत हैं। जिसमें दस मदरसा अनुदानित हैं। मदरसों में कक्षा 1 से 8वीं तक की पढ़ाई अभी हाल ही में शुरु हुई है। छात्रों की मदरसे में आने की तादाद बेहद कम है। ऑनलाइन पढ़ाई भी ठीक ढ़ग से नहीं हो पाई है। वहीं अप्रैल माह से माह-ए-रमज़ान शुरू होने वाला है जिसमें एक माह मदरसा बंद रहेगा। ऐसे में पूरी संभावना है कि पिछली बार की तरह इस बार भी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाए।

लगातार दूसरी बार प्रमोट किए जाएंगे छात्र!

शैक्षिक सत्र 2020-21 में कोरोना के कारण 11 माह तक मदरसे बंद रहें, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित रहा। परिषद ने भले ही छात्रों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाने की शुरूआत की। मगर इस पहल से का फायदा बहुत ही कम छात्रों को हुआ। इसके पहले सरकार ने शैक्षिक सत्र 2019-20 में भी छात्रों को बिना परीक्षा के पास किया था। पिछले साल से ही ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हुईं, लेकिन मदरसों में कमजोर व गरीब तबके के छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण ऑनलाइन क्लास का लाभ नहीं उठा सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *