गोरखपुर

बकरीद पर्व पर रामगढ़ताल थाना के आजाद नगर चौकी पर पर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

बकरीद पर्व पर किसी की भावना आहत न हो सद्भावना भाईचारे की पेश करे मिशाल- सुशील कुमार शुक्ला(थानाध्यक्ष रामगढ़ताल)

गोरखपुर// वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार आगामी त्यौहार बकरीद पर्व पर विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने और भाईचारगी के बीच शांति तरीके से पर्व मनाने को लेकर थाना रामगढ़ताल केदार नगर चौकी परिसर में सीओ कैंट श्यामदेव बिंद व थानाध्यक्ष रामगढ़ताल सुशील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता और आजाद नगर चौकी इंचार्ज पुरुषोत्तम आनंद सिंह अगुवाई में शांति समिति की बैठक की गयी। आगामी दस जुलाई को ईद उल अजहा बकरीद पर्व को लेकर क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवम बुद्धिजीवियों के साथ पुलिस थाना रामगढ़ताल पर शांति समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी l बैठक में पर्व के दौरान किसी की भावना आहत न हो और पर्व में सद्भावना और भाईचारा कायम रहे इस पर खास तबज्जो देकर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। पर्व के दौरान क्षेत्र के सभी संभ्रांत लोगो से अपील की गई कि आप सभी अपनी जिम्मेवारी निभाकर उपद्रवी और शरारती तत्वों से जुड़ी जानकारी तत्काल पुलिस को दे थाना प्रभारी ने लोगों को किसी भी तरह के अफवाह से भी बचने की हिदायत दी गयी। पर्व के मद्देनजर प्रशासन व पुलिस द्वारा विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर आवश्यक तैयारी पुर्ण कर ली गयी है। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील किया कि ईद उल अजहा( बकरीद) पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए। सीओ कैंट श्यामदेव बिंद ने कहा कि पर्व के मौके पर चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। यदि कोई असामाजिक तत्व गड़बड़ी करना चाहता है तो मेरे मोबाइल नंबर पर सूचना दें तवरित कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि इस साल ईद उल अजहा यानी बकरीद पर्व आगामी 10 जुलाई रविवार को मनाई जाएगी। विधि व्यवस्था की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों पर नमाज के पूर्व पुलिस बल तैनात रहेंगे हर एक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेग माहौल खराब करने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगी पुलिस अपनी सुरक्षा के प्रति हर वक्त मौजूद है। पीस कमेटी की बैठक में आजाद नगर चौकी क्षेत्र के मस्जिदों के इमाम सहित तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *