गोरखपुर।1994 बैच के पीपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह को आईपीएस बनाए जाने पर बधाई देने वालों का लगा तांता प्रदेश सरकार द्वारा 1993 और 1994 बैच के पीपीएस और पीसीएस अधिकारियों को पदोन्नति देकर आईपीएस और आईएएस बनाया गया उनमें से गोरखपुर जनपद के तेजतर्रार पीपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह भी सम्मिलित रहे इनके अलावा मंदिर सुरक्षा का प्रभार देख रहे पीपीएस घनश्याम चौरसिया एडीजी जोन के स्टॉप अफसर पीपीएस आनंद कुमार को भी आईपीएस शासन द्वारा बनाया गया सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर भारत सरकार गृह मंत्रालय को भेजा गया जहां राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद अधिसूचना जारी कर दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह 1994 बैच के पीपीएस अधिकारी मिर्जापुर में ट्रेनिंग पूरा कर बदायूं जनपद में पहली पोस्टिंग क्षेत्राधिकार का पदभार ग्रहण कर अलीगढ़ रामपुर सहित प्रदेश के दर्जनों जनपद में निर्विवाद राष्ट्रपति राज्यपाल मुख्यमंत्री से सम्मानित होते हुए मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में 1 जनवरी 2021 से पुलिस अधीक्षक दक्षिणी का पदभार संभाला जो निर्विवाद अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं आज पीपीएस से आईपीएस बनाए जाने की जानकारी होने पर श्री सिंह के शुभचिंतक पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कार्यालय बेलीपार पहुंचकर बधाई देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। हर पीपीएस अधिकारी का एक सपना होता है कि 1 दिन आईपीएस अधिकारी बन कर उच्च पदों पर पहुंचकर आम जनमानस की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
Related Articles
मुहर्रम: शहर के युवा रोजा रखकर करेंगे नेक काम
मुहर्रम: शहर के युवा रोजा रखकर करेंगे नेक काम, शहीदे कर्बला की बारगाह में पेश करेंगे अकीदत का नज़राना
अल्लाह ने पैगंबर-ए-आज़म को नूर बनाकर भेजा : कारी रहमत
गोरखपुर। रविवार को हुसैनी जामा मस्जिद बड़गो के निकट महफिल-ए-मिलादुन्नबी हुई। मुख्य वक्ता कारी रहमत अली ने कहा कि अल्लाह ने पैग़ंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को नूर बनाकर भेजा है, इसलिए पैग़ंबर-ए-आज़म ने दुनिया में तशरीफ लाने के बाद जिहालत की तारीकी (अंधकार), बदकिरदारी की तारीकी, जुल्म व सितम की तारीकी, बेइंसाफी की […]
हर कौम कह रही हमारे हुसैन हैं: मौलाना असलम
जिक्रे शहीद-ए-कर्बला महफिलों का दौर जारी गोरखपुर। आठवीं मुहर्रम को मस्जिद व घरों में क़ुरआन ख़्वानी व फ़ातिहा ख़्वानी हुई। इबादतों का दौर जारी रहा। दरूदो सलाम का नज़राना पेश किया गया। दुआ मांगी गई। कहीं लंगर तो कहीं शर्बत बांटा गया। हज़रत सैयदना इमाम हुसैन की याद में नौजवानों ने नेकी का काम किया। […]