गोरखपुर।महानगर मे जनता एवं प्रतिदिन नगर मे आने वाले आगन्तुको की सुलभलता के दृस्टिगत नगर निगम द्वारा निर्मित पब्लिक शौचालयों की ऑनलाइन मानिटिरिंग के लिए एक एप्लीकेशन बनाये जाने का कार्य प्रगति पर है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से महानगर के किसी भी शौचालय की सुविधाओं की जानकारी लीं जा सकेगी और मिलने वाली शिकायत की जाँच कर तत्काल निस्तारण किये जाने की व्यवस्था के तहत आज नगर आयुक्त की अध्यक्षता मे सभी शौचालय संचालको के साथ बैठक कर इसकी जानकारी दी गयी। इस एप्लीकेशन के माध्यम से जनता को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था और निगरानी का कार्य किया जा सकेगा।
बैठक मे समस्त अपर नगर आयुक्त, नोडल अधिकारी एसडीएम समस्त सहायक नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता एवं सहायक अभियंता, अवर अभियंतागण,
नगर स्वास्थ्य अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थिति रहे।