मध्य प्रदेश

खजराना: माननीय विधायक महेंद्र हार्डिया जी ने गेती चलाकर संजीवनी क्लीनिक के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया

  • खजराना वालों को मिलेगी बहुत जल्द स्वास्थ्य की बेहतर सौगात

खजराना: जावेद शाह खजराना।
छोटी~मोटी बीमारियों के मुफ्त इलाज के लिए खजरानावासियों को अब शहर के सरकारी अस्पताल में भागदौड़ करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि बहुत जल्दी खजराना के वार्ड क्रमांक 38 में संजीवनी क्लीनिक द्वारा इलाज की बेहतर सुविधाए मिलने वाली है।

खजराना के वार्ड क्रमांक 38 , बडला स्थित पानी की टंकी के पास शनिवार की सुबह माननीय विधायक श्री महेंद्र हार्डिया जी और पार्षद उस्मान पटेल साहब ने संजीवनी क्लीनिक के निर्माण कार्य का शुभारंभ गेती चलाकर किया।

माननीय विधायक महेंद्र हार्डिया जी और पार्षद उस्मान पटेल जी की जद्दोजहद और कोशिशों से आने वाले समय में लाखों की लागत से बनने वाले संजीवनी क्लीनिक का लाभ खजराना वासियों को मिलेगा।

संजीवनी क्लीनिक के निर्माण कार्य के उद्घाटन के यादगार मौके पर माननीय महेंद्र हार्डिया जी , पार्षद उस्मान पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष इम्तियाज मेमन , वार्ड अध्यक्ष शेख हारून , कुदरत पटेल पहलवान , बल्लू नेता , नासिर बाल्टी वाला , युवा नेता शहजाद पटेल , फरीदा बाजी , अनीसा बाजी , जोएब पटेल और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *