सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
एस एस एम कॉन्वेंट स्कूल बसंतपुर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रबंधक मिस पल्लवी जयसवाल ने झंडारोहण कर देश के ज्ञात अज्ञात शहीदों को नमन करते हुए तिरंगे को सलामी दी।
मिस पल्लवी जायसवाल ने कहा कि आजादी का पर्व देश मना रहा है। हम यह पर्व लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बदौलत मना रहे हैं। इस लिए हमें अपने शहीदों की कुर्बानियों को नही भुलाना चाहिए।
कार्यक्रम के अतिथि गण श्री रामाश्रय जायसवाल,श्रीमती निर्मला जायसवाल और पूर्व पार्षद संजय श्रीवास्तव, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश्वर धर द्विवेदी, पत्रकार रफी अहमद, पत्रकार सतीश मणि त्रिपाठी आदि ने भी बच्चों को संबोधित किया।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों विभिन्न प्रकार के ड्रेस पहनाकर शानदार देश भक्ति नृत्य किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने भारत माता, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डाक्टर, पुलिस, सेना के जवान, अन्ना, माइकल जैक्सन आदि के फैन्सी ड्रेस पहन कर कार्यक्रम में भाग लिया। छात्रों के द्वारा किए गए कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। प्रबंधक पल्लवी जयसवाल व अन्य अतिथि गणों के द्वारा बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कारित किया गया।
इस अवसर पर प्रिया श्रीवास्तव, मो.इरफान सर, दिपेश मिश्रा, किरन मैम, शोभिता मैम,आरफा मैम,प्रियंका मैम,सिद्धि मैम ,चांदनी मैम,शमसिया मैम, खुशबू मैम,चाहत मैम, सौम्या मैम, बच्चे एवं अभिभावक गण उपस्थित रहें।